कुंड में डूबने से दो किशोरों की मौत

Two childrens drown in a kund, death
कुंड में डूबने से दो किशोरों की मौत
कुंड में डूबने से दो किशोरों की मौत

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, सतना। मैहर थाना क्षेत्र के उमरी गांव में दो बालकों की कुंड के पानी में डूबने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहित चौधरी पुत्र दिनेश 14 वर्ष निवासी संजय नगर कटनी और सुमित चौधरी पुत्र अशोक बाबू 10 वर्ष निवासी मझगवां-भट्ठा थाना सिविल लाइन अपने मामा ओमप्रकाश साकेत 32 वर्ष निवासी कामता टोला थाना सिटी कोतवाली के साथ उमरी में रहने वाले रिश्तेदार के घर गए थे, दिन भर कार्यक्रम में शामिल रहने के पश्चात शाम करीब नित्यक्रिया के लिए गांव के बाहर की तरफ चले गए लेकिन काफी देर तक वापस नहीं गए तो परिजन तलाश करते हुए तालाब की तरफ गए जहां बने कुंड के पास बच्चों के जूते-चप्पल पड़े मिल गए तो संदेह के आधार पर कुछ युवक पानी में कूदकर खोजने लगे।

कुछ देर की कोशिशों के बाद बालकों को बेहोशी की हालत में निकालकर आनन-फानन सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि नित्यक्रिया के लिए पानी लेते समय एक बच्चा कुंड में गिरा, जिसको बचाने की कोशिश में दूसरा भी कूद गया और दोनों ही डूब गए। पुलिस ने लाशों को मर्चुरी में रखवा दिया है।

 

 

Created On :   28 Jun 2017 4:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story