पुणे जेल से भागे दो कोरोना संक्रमित कैदी, कहीं दिखाई दें तो येरवडा पुलिस को सूचित करें

Two Corona-infected prisoners escaped from Pune jail
पुणे जेल से भागे दो कोरोना संक्रमित कैदी, कहीं दिखाई दें तो येरवडा पुलिस को सूचित करें
पुणे जेल से भागे दो कोरोना संक्रमित कैदी, कहीं दिखाई दें तो येरवडा पुलिस को सूचित करें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के अस्थायी जेल से दो कोरोना संक्रमित कैदी फरार हो गए हैं। येरवडा जेल के पास बनी अस्थायी जेल से दोनों गुरूवार तड़के फरार हुए। फरार कैदियों में से एक हत्या की कोशिश के मामले में  आरोपी है। फरार कैदियों के नाम अनिल वेताल और विशाल खरात है। वेताल शिरुर तालुका के भीमा कोरेगांव स्थित गणेश नगर का रहने वाला है जबकि खरात पुणे के निगड़ी इलाके का रहने वाला है। खरात शिरूर पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। जबकि वेताल को पिंपरी चिंचवड में दर्ज मारपीट और लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Created On :   10 Sept 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story