- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो दिन भारी बारिश की चेतावनी- दीवार...
दो दिन भारी बारिश की चेतावनी- दीवार गिरने से एक की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में दीवार गिरने की दो घटनाओं में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। हादसे अंधेरी और प्रभादेवी इलाकों में हुए। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहला हादसा साकीनाका के चांदीवली इलाके में हुआ जहां दोपहर सवा बारह बजे के करीब एक घर की दीवार गिर पड़ी। दीवार के मलबे में दो लोग दब गए जिन्हें मौके पर पहुंचे दमकल और डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के जवानों ने बाहर निकालकर नजदीकी राजावाडी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चंद्रकांत शेट्टी को मृत घोषित कर दिया जबकि संदीप कदम नाम के एक शख्स का इलाज जारी है। इसके अलावा सवा दो बजे के करीब प्रभादेवी के भगवानदास वाडी इलाके में एक चाहरदीवारी गिरने से दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं। दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।
दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि मुंबई समेत पूरे कोंकण किनारपट्टी पर अगले दो दिनों भारी बारिश हो सकती है। मुंबई मौसम विभाग के उपमहासंचालक केएस होसालिकर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के चलते शनिवार और रविवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इस मॉनसून में सांताक्रूज में अब तक 2036.3 मिलीमीटर जबकि कोलाबा में 1546.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की जा चुकी है। सांताक्रूज इलाके में पूरे मॉनसून में औसत 2317.1 मिलीमीटर बारिश होती है।
Created On :   2 Aug 2019 7:09 PM IST