- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा,...
बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बस की ठोकर से राहगीर की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद कस्बे में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया वहीं अमरपाटन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस की ठोकर से वृद्ध की जान चली गई, जिस पर कायमी कर संबंधित थाना पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। नागौद टीआई सज्जन सिंह परिहार ने बताया कि जसो थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी शिवनारायण शुक्ला पुत्र रामगोपाल शुक्ला 53 वर्ष, गुरूवार दोपहर को बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजी 5490 पर सवार होकर सतना से आ रहे थे। तकरीबन 2 बजे वन विभाग बैरियर के पास पहुंचे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक क्रमांक आरजे 05 जीए 2262 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मारते हुए काफी दूर तक घसीट ले गया। दुर्घटना में शिवनारायण बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गए, तब आरोपी चालक मौके पर वाहन छोडकऱ भाग निकला। जबकि आसपास मौजूद लोगों ने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और ट्रक में फंसे अधेड़ को किसी तरह बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ अमरपाटन थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि लालपुर निवासी रामायण चौरसिया पुत्र लल्ला चौरसिया 50 वर्ष गुरूवार सुबह करीब 11 बजे पैदल चलते हुए बर्रेह सरपंच समंत सिंह के घर के सामने पहुंचे, तभी अमरपाटन से रामपुर बाघेलान की तरफ जा रही शुक्ला ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0512 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक अधेड़ को ठोंकर मार दी जिससे वह उछलकर दूर जा गिरे। वहीं आरोपी चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। हादसा होते ही कुछ लोगों ने अधेड़ को पहचान लिया और परिजन व पुलिस को खबर देकर उन्हें अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने रामायण चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। परिजन के बयान पर बस चालक के विरूद्ध धारा 304 ए आईपीसी के तहत कायमी कर जांच शुरू कर दी गई।
.jpeg)
Created On :   22 Dec 2017 2:11 PM IST