हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत 

Two died after being hit by a hive
हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत 
सतना हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत 

डिजिटल डेस्क, सतना। रामनगर थाना अंतर्गत विहारगंज में हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सीधी के रामपुर नैकिन निवासी राजपाल पुत्र बाबूलाल लोनिया 18 वर्ष और शत्रुघन पुत्र गंगा प्रसाद मुड़हा 19 वर्ष, अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर शुक्रवार शाम को गांव से रामनगर की तरफ तिलक कार्यक्रम के लिए आ रहे थे, तभी लगभग साढ़े 7 बजे विहारगंज पहुंचने पर तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक एमपी 19एचए-2306 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारकर राजपाल और शत्रुघन को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, हाइवा का पहिया उनके सिर के ऊपर से निकल गया था, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने फौरन संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना कर दिया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणजनों ने सड़क जाम कर पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। तब मौके पर पहुंचे टीआई रोहित यादव ने समझाइश देकर परिजनों और ग्रामीणों को शांत कराया। अंतत: रात साढ़े 10 बजे मृतकों के शव मरचुरी लाए गए।
 

Created On :   7 May 2022 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story