- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो दर्जन अधिकारियों के तबादले -...
दो दर्जन अधिकारियों के तबादले - आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे का फिर हुआ तबादला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार ने मंगलवार को करीब दो दर्जन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं इनमें से कुछ को पदोन्नति भी दी गई है जबकि बड़ी संख्या में प्रतीक्षरत अधिकारियों को नई जिम्मेंदारी सौंपी है। डीके पाटील-भुजबल को नागपुर में नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजयकांत सागर को नागपुर शहर में बतौर डीसीपी तैनात किया गया है। अरविंद सालवे मुंबई में महामार्ग सुरक्षा पथक के एसपी के पद पर नियुक्त हुए हैं। सागर कवडे को पदोन्नति देकर वर्धा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वे पहले मुंबई में आतंकवाद निरोध दस्ते में पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। अर्चना पाटील को हिंगोली का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अशोक वीरकर को फोर्स वन का पुलिस अधीक्षक जबकि रत्नाकर नवले को पदोन्नति देकर फोर्स वन का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। विशाल गायकवाड व ज्योति क्षीरसागर, नाशिक स्थित महाराष्ट्र पुलिस अकादमी में एसपी, दत्ता कांबले, प्राचार्य, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अकोला, विजय पवार प्राचार्य, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र धुले बनाए गए हैं। अमरावती के डीसीपी विक्रम साली को नाशिक मानवाधिकार संरक्षण का एसपी बनाया गया है। औरंगाबाद की डीसीपी उज्जवला बनकर को जालना एसआरपीएफ का समादेशक, श्रीकांत धीवरे को पुणे में जीआरपी का एसपी बनाया गया है। दीपक गिरहे, औरंगाबाद में बतौर डीसीपी भेजे गए हैं। शीला साईल को मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते में एसपी बनाया गया है। वर्धा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बतौर डीसीपी सोलापुर में तैनात किया गया है। नागपुर में तैनात राजेंद्र पाठक को पदोन्नति देकर एसीपी बना दिया गया है। प्रदीप जाधव को भी पुणे सीआईडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंढे का फिर हुआ तबादला
तबादलों के लिए चर्चा में रहने वाले आईपीएस अधिकारी तुकाराम मुंढे को एक बार फिर उनके पद से हटा दिया गया है। मंगलवार को जारी आदेश के तहत राज्य सरकार ने मुंढे को परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुक्त पद से हटा दिया है। फिलहाल उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। सरकार की ओर से जारी आदेश में मुंढे को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपना कार्यभार सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जिसे कहें उसे सौंप दे और पदमुक्त होकर अगले आदेश की प्रतीक्षा करें। 16 सालों में मुंढे का 20 से ज्यादा बार तबादला किया जा चुका है। दो महीने पहले ही उन्हें स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया था लेकिन अब वहां से भी उन्हें हटा दिया गया है। इसके अलावा भाग्यश्री बनायत को नागपुर स्थित विदर्भ वैधानिक बोर्ड का सदस्य सचिव बनाया गया है। वे अब तक श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिर्डी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थीं। सौम्या शर्मा को नागपुर जिला परिषद की सीईओ बनाया गया है। वे अब तक नांदेड विभाग के देगलूर उप विभाग में सहायक जिलाधिकारी के तौर पर काम कर रहीं थीं। विनय सदाशिव मून को सरकार ने परभणी जिला परिषद का सीईओ नियुक्त किया है वे अब तक भंडारा जिला परिषद के सीईओ थे। भंडारा जिला परिषद के सीईओ पद की जिम्मेदारी एसएम कुर्तकोटी को दी गई है। सुनील चव्हाण को पुणे में कृषि आयुक्त बनाया गया है जबकि वीएन सूर्यवंशी को मुंबई में आबकारी विभाग का आयुक्त बनाया गया है वे अब तक एमएमआरडीए में अतिरिक्त आयुक्त पद पर थे।
Created On :   29 Nov 2022 9:53 PM IST