मध्यान्ह भोजन खाकर दो दर्जन छात्र बीमार! - जांच शुरु

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मध्यान्ह भोजन खाकर दो दर्जन छात्र बीमार! - जांच शुरु

डिजिटल डेस्क आदेगांव । मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में लापरवाही के कारण दो दर्जन स्कूली छात्र बीमार हो गए। मामला लखनादौन के मढ़ी जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल रहली में बुधवार को सामने आया। छात्रों को सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया। इसमें से तीन छात्रों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर घटना को देखते हुए जिला पंचायत के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। प्राथमिक रूप से एमडीएम प्रभारी और स्कूल प्रबंधन की  लापरवाही सामने आ रही है।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार रहली स्कूल में बुधवार को दोपहर में छात्रों को दाल चावल और पत्तागोभी की सब्जी एमडीएम में परोसी गई थी। कुछ ही देर बाद छात्रों को सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। स्कूल के शिक्षकों ने 108 पर जानकारी देकर एंबुलेंस बुलाई। छात्रों को सिविल अस्पताल लाया गया। उन्हें दवाएं दी गई। स्कूल की छात्रा मोहनी पटैल,पलक चौकसे और वैष्णवी चौकसे को सिवनी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। स्कूल में 39 छात्रों में से 25 ने भोजन किया था।
छात्रों ने बताई परेशानियां
स्कूल की छात्रा मोहनी पटैल,पलक चौकसे,वैष्णवी चौकसे, अभिषेक चौकसे, हेमंत चौकसे ,रूचि व एकता चौकसे, भारती पटैल,नंदनी अहिरवार ,सौम्या पटैल आदि ने बताया कि जब  उन्होंने भोजन किया तभी कुछ देर बार उल्टी जैसा लगने लगा। पेट दर्ज और सिर दर्द होने लगा। तभी उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। इस बीच मध्यान भोजन वितरण बंद करा दिया गया। जिन छात्रों ने भोजन छोड़ा था उसे फिंकवा दिया गया।
समूह के खिलाफ जांच शुरु
जानकारी के अनुसार स्कूल के लिए मध्यान्ह भोजन की सप्लाई ग्राम मचवाडा के मां सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा की जाती है।स्कूल ने खाद्यान्न एवं पानी का सेम्पल लेकर खाद्य विभाग को जांच के लिए भेजा है। छात्रों औरा शिक्षकों के बयान के अनुसार अब समूह के खिलाफ जांच पड़ताल शुरु हो गई। चूंकि प्राथमिक जिम्मेदारी समूह की रहती है। पहले से ही समूह को गाइड लाइन पहले से ही जारी की गई है कि एमडीएम को लेकर कतई  लापरवाही न करें। इसके बाद भी यहां पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली
नहीं होता स्कूलों का निरीक्षण
जिले में संचालित स्वसहायता समूहों को लेकर कोई जांच नहीं होती। जबकि कई घटनाएं स्कूलों में हो चुकी हैं। कहीं कांच निकलना तो कहीं छिपकली के अलावा काकरोच निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि समूहो को लेकर कोई एक्शन नहीं होता। एमडीएम जैसे मामले को लेकर गंभीरता होना चाहिए।
इनका कहना है
घटना के बाद पानी और भोजन के सेंपल लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जहां लापरवाही होगी वहां पर कार्रवाई होगी।
आनंद अवधिया बीआरसी लखनादौन
इनका कहना है
घटना के बाद पानी और भोजन के सेंपल लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जहां लापरवाही होगी वहां पर कार्रवाई होगी।
आनंद अवधिया बीआरसी लखनादौन

Created On :   13 Feb 2020 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story