- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो दर्जन वॉरंटी पकड़ाए - पुलिस ने...
दो दर्जन वॉरंटी पकड़ाए - पुलिस ने कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो दर्जन वॉरंटियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के दौरान वर्षों से फरार 1 गैरमियादी वॉरंटी व 24 मियादी वॉरंटियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 53 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 के तहत, 2 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 के तहत, 2 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई तथा 13 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 लीटर कच्ची एवं 397 पाव देशी शराब जब्त की गई। इसके अलावा 6 जुआडिय़ों, 2 सटोरियों को पकड़कर उनके कब्जे से 11 हजार 540 रुपए जब्त किए गए हैं।
बादल ने किया चाकू से हमला
बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार आकांक्षा अस्पताल के समीप रहने वाले आकाश सोनकर, उम्र 24 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रायवेट नौकरी करता है। पिछली दोपहर उसके घर के पास पुलिया पर बादल सोनकर व सुमित बैठे हुए थे। उसने उन्हें वहाँ बैठने से मना किया, इसी बात को लेकर रात में बादल ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   19 Jan 2020 4:41 PM IST