दो परिवार भिड़े, एक युवक की मौत- पान थूंकना बना विवाद का कारण

Two families clashed, death of a young man- cause of controversy
दो परिवार भिड़े, एक युवक की मौत- पान थूंकना बना विवाद का कारण
दो परिवार भिड़े, एक युवक की मौत- पान थूंकना बना विवाद का कारण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित कंकाली मोहल्ला में रहने वाली श्रीमती दुर्गा बाई डुमार का परिवार बहन को विदा कराकर लाया और परिवार में जश्न चल रहा था। डीजे की धुन पर लोग थिरक रहे थे, परिवार के ही सदस्यों द्वारा आँगन में गुटखा-पान थूके जाने की बात पर पड़ोस में रहने वाले करीबी रिश्तेदारों से विवाद हो गया। दोनों परिवारों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।  सूत्रों के अनुसार बीती रात पौने 2 बजे थाने पहुँची श्रीमती दुर्गा बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात उसकी बहन मधु विदा होकर घर लौटकर आई थी। उसके आने की खुशी में परिवार के लोग डीजे लगाकर घर के आँगन में डांस कर रहे थे। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले करीबी रिश्तेदार सुनील की पत्नी माया बाई ने घर के सामने पानी डाल दिया। इस पर पिता भूरा डुमार ने माया बाई को डाँटा तो माया बाई पिता से गाली-गलौज करने लगी। विवाद होने पर माया का पति सुनील व चाचा ससुर मनोहर भी आ गये और लाठी, डंडे से हमला कर मधु, संगीता, आरती बाई, सोना बाई, शिवा को घायल कर दिया। वहीं माया बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके चाचा ससुर व चाचा ससुर के लड़के डीजे लगाकर आँगन में नाच गाना कर गुटखा-पान थूक कर गंदगी फैला रहे थे। उसने पानी से साफ किया तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। विवाद होने पर दुर्गा बाई एवं भूरा डुमार, कपिल, साहिल, शिवा व अन्य ने मिलकर लाठी, डंडे से हमला कर  देवर राज उर्फ चिन्टू डुमार, अभिषेक, सुनील, निखिल, निहाल एवं कुनाल आदि के साथ मारपीट की। हमले में देवर राज उर्फ चिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिहोरा अस्पताल लेकर पहुँचे, वहाँ से चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया। मेडिकल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी कपिल डुमार, शिवा, सुमित, साहिल, रजनीश, भूरा, मनीष एवं दुर्गा बाई को हिरासत में लिया है।
इनका कहना है
कंकाली मोहल्ला में आसपास रहने वाले करीबी रिश्तेदारों के बीच हुए विवाद में कई लोग घायल हुए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 
भावना मरावी, एसडीओपी 
 

Created On :   17 Feb 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story