शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार के करंट से दो किसानों की मौत

Two farmers died of electric wire current for hunting
शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार के करंट से दो किसानों की मौत
शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार के करंट से दो किसानों की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार से करंट लगने के कारण यहां दो किसानो की मौत हो गई । सिहोरा के बटकुली और मझगवां के भंडराहार गांव के पास अलग अलग घटित दो घटनाओं बटकुली गांव के मोहन पटेल तथा अनिल राजभर निवासी भंडरा की मौत पर पुलिस ने धारा 304 में तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
सिंचाई करने गया था मोहन
बटकुली गांव निवासी मोहन पटेल (35) सोमवार सुबह पांच बजे वह खेत की सिंचाई करने गया था, वह सुबह जग घर नहीं लौटा तो उसका बेटा उसे बुलाने पहुंचा। मोहन के बेटे ने देखा कि खेत में पेड़ के नीचे मोहन मृत हालत में पड़ा है उसने तत्काल गांव वालों को इस बारे में बताया। गांव वालों की सूचना पर डायल-100 पहुंची और इसके बाद सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची।
मौत के बाद शव को लाया गया था
मृतक के पैर में करंट से झुलसने के निशान मिले है, उसके कपड़े भीगे थे इसके विपरीत जहां लाश पड़ थी, वहां सूखा था। पास में ही बिजली का कटआउट लगा था। मोहन का  हाथ उस पर रखा था । आरोपियों ने यह दिखाने की कोशिश की है कि घटना स्थल ही मौत का मूल स्थान है । उसके हाथ में करंट लगने का निशान नहीं मिला है। मृतक के जूते भी दूर-दूर पड़े थे, पुलिस ने आशंका जताई है कि सूअर के लिए बिछाए गए तार में फंसकर उसकी मौत के बाद शिकारियों ने लाश को वहां शिफ्ट किया होगा।
अरहर की फसल की रखवाली करने गया था अनिल राजभर
दूसरी घटना मझगवां के भंडरा हार में हुई यहां गांव का अनिल राजभर (30) रविवार की रात दो बजे अरहर की फसल की रखवाली करने गया था। सुबह सात बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे बुलाने गए। परिजनों ने देखा कि वह खेत में मृत पड़ा था। घटना स्थल पर  जीआई तार जमीन पर पड़ा मिला। आरोपित है कि इसी तार से शिकारी जंगली सूअर का शिकार करते हैं। ऐंसी आशंका है कि रात में वह तार नहीं देख पाया होगा और उसकी चपेट में आ गया । पुलिस जंगली सूअर का शिकार करने वालों की तलाश में जुटी है।
304 का पुलिस दर्ज करेगी मामला
सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे और मझगवां टीआई अन्नीलाल सैयाम ने बताया कि अभी दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। शिकारियों की तलाश की जा रही है। विवेचना के बाद प्रकरण में 304 की धारा बढ़ाएंगे। जंगली सूअर का शिकार करने जानबूझकर इस तरह से तार बिछाया जा रहा है। बिजली चोरी व दुरुपयोग का भी मामला बनेगा।

 

Created On :   14 Dec 2020 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story