दो फेस्टिवल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, टाइम भी बदला

Two festival trains got extension, time also changed
दो फेस्टिवल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, टाइम भी बदला
दो फेस्टिवल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, टाइम भी बदला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यात्रियों की माँग को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से होकर गुजरने वाली दो फेस्टिवल गाडिय़ों गोरखपुर-एलटीटी और मंंडुआडीह-रामेश्वरम ट्रेन को एक्सटेंशन दे दिया है और जबलपुर पहुँचने के समय में भी बदलाव किया है। पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित के अनुसार गोरखपुर-एलटीटी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाकर 2 अप्रैल कर दिया गया है। इसी के साथ ट्रेन गोरखपुर से चलकर रात 10.10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद मदन महल रेलवे स्टेशन की ओर रवाना होगी। वापसी में भी ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। इसी प्रकार जबलपुर होकर गुजरने वाली मंडुआडीह-रामेश्वरम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को भी 31 मार्च तक एक्सटेंशन दे दिया है, जो अब मंडुवाडीह से चलकर सुबह 4.50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी और 10 मिनट का हॉल्ट लेने के बाद इटारसी की ओर रवाना होकर रामेश्वरम पहुँचेगी। वापसी में भी ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। 

Created On :   31 Dec 2020 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story