- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फेल होने पर दो छात्राओं व एक छात्र...
फेल होने पर दो छात्राओं व एक छात्र ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क बालाघाट सतना । बालाघाट सतना एवं उमरिया में 12 वीं एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने पर दो छात्राओं व एक छात्र ने की आत्महत्या कर ली । इस संबंध में बताया गया है कि परीक्षा परिणाम में फेल होने के बाद छात्रा ने जहर खा ली, जिसे गंभीर हालत में बीती रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने शव बरामद कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा जिला सिवनी के उगली थाना अंतर्गत मोहबर्रा की रहने वाली 18 वर्षीय दर्शना पिता राजकुमार उमरकर है, जिसे 27 जुलाई की रात गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।
सतना में छात्रा ने लगाई फांसी
सतना। नागौद थाना क्षेत्र के पोंड़ी गांव की निवासी शिखा दुबे पुत्री रामसुुंदर दुबे 21 वर्ष ने सोमवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर दुपट्टे के फंदे से फांसी लगा ली, जब वह काफी देर तक नहीं दिखी तो परिजन तलाश करते हुए ऊपर पहुंचे जहां युवती की लाश फंदे से लटक रही थी। घर वालों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने के बाद फंदा काटकर शिखा को नीचे उतार लिया, मगर तब तक उसकी सांसें थम चुकीं थीं। बताया गया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतौरा में 12वीं की छात्रा दो विषयों में फेल हो गई थी। इस घटना की सूचना मिलने पर पोंड़ी चौकी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी।
उमरिया में छात्र फांसी के फंदे में झूला
चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा स्थित पांडेय टोला निवासी 12 वी के छात्र विकास पिता हीरालाल बर्मन उम्र 17 वर्ष ने फांसी लगा ली। छात्र 12वी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया था,जिस वजह से अवसाद ग्रस्त था,सोमवार की देर शाम तकरीबन 6 बजे फांसी लगा ली। चंदिया पुलिस आज पोस्ट मार्टम करवा कर विवेचना में जुटी है।
Created On :   28 July 2020 6:23 PM IST