वर्चुअल दीक्षांत में दो छात्राओं को मिलेंगे सर्वाधिक 8 गोल्ड मैडल

Two girls will get the most in the virtual convocation 8 Gold medal
वर्चुअल दीक्षांत में दो छात्राओं को मिलेंगे सर्वाधिक 8 गोल्ड मैडल
वर्चुअल दीक्षांत में दो छात्राओं को मिलेंगे सर्वाधिक 8 गोल्ड मैडल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में 6 फरवरी को वर्चुअल आयोजित होने वाले 32वें दीक्षांत समारोह में दो छात्राओं को सर्वाधिक 8 गोल्ड मैडल मिलने की घोषणा होगी। इसमें मीनाक्षी सोनी को एमए, एमकॉम, एमएससी गणित  में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर व दूसरी छात्रा  मोनिका अगल्वा है जिन्हें एमबीबीएस फाइनल ईयर, सर्जरी, मेडिसिन, ईएनटी, स्त्री रोग, प्रसूति तंत्र में सर्वाधिक अंक मिलने पर 8 गोल्ड मैडल मिलेंगे। इसके अलावा कुमारी प्रिया पटेल को बीएससी, बीए, बीकॉम, बीएचएससी फाइनल ईयर में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर 4 गोल्ड मैडल की घोषणा होगी। 
दीक्षांत की रिहर्सल  कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र के मार्गदर्शन में गुरुवार को भी हुई। इस दौरान सभी संकायाध्यक्षों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्र की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह आयोजन समिति द्वारा सभी संकायाध्यक्षों, कुलपति, कुलसचिव को दीक्षांत दायित्वों के पालन और क्रमश: उपाधियों व स्वर्ण पदकों की उद््घोषणा इत्यादि की रिहर्सल करवाई। इस दौरान प्रो. दिव्या बागची, प्रो. ममता राव, अश्विन जायसवाल, डॉ. आर. के. गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आयोजन के मुख्य संयोजक प्रो. पी.के. सिंघल ने बताया कि  दीक्षांत समारोह में शामिल सभी उपाधि धारकों एवं स्वर्ण पदक विजेताओं को आयोजन से पूर्व  ऑनलाइन लिंक भेजी जाएगी, जिसके जरिए सभी उपाधि धारक एवं स्वर्ण पदक विजेता वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। दीक्षांत समारोह का यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। 
 

Created On :   5 Feb 2021 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story