रादुविवि में दो गेस्ट फैकल्टीज ने फाड़ी नोटशीट, वायरल ऑडियो ने खोला राज

Two guest faculties torn notesheet in Raduvivi, viral audio opened secret
रादुविवि में दो गेस्ट फैकल्टीज ने फाड़ी नोटशीट, वायरल ऑडियो ने खोला राज
रादुविवि में दो गेस्ट फैकल्टीज ने फाड़ी नोटशीट, वायरल ऑडियो ने खोला राज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं। कर्मचारियों और गेस्ट फैकल्टीज के बीच विवाद होना आम बात है। ऐसा ही एक ऑडियो विवि के गलियारे में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो गेस्ट फैकल्टी के द्वारा विवि के एक विभाग के कर्मचारी को बाहर करके फाइलों में नस्तीबद्ध नोटशीट को फाडऩे का जिक्र है। यह ऑडियो एक शिक्षक और वरिष्ठ लिपिक के बीच वार्ता का बताया जा रहा है। इस वार्ता में लिपिक बता रहा है कि दो गेस्ट फैकल्टी किस तरह कार्यालय में आए और उसे बहाने से बाहर भेज दिया। जब वह वापस आया तो नोटशीट फटी मिली। फाइलें अस्त-व्यस्त मिलीं। जब उसने जमीन पर फटी पड़ी नोटशीट को देखा तो वह फाइलों से निकाली हुई पाई गई। इस नोटशीट में छात्रों की फीस जमा करने संबंधी निर्देश थे। सूत्र बता रहे हैं कि नोटशीट फाडऩे की मंशा छात्रों से वसूली जाने वाली फीस के गोलमाल की ओर इशारा कर रहा है।
 

Created On :   8 March 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story