नगर निगम का बोर्ड लगाकर नो एंट्री में घुसे दो हाइवा, नशे में था एक ड्राइवर

Two Hives entered into No Entry by putting up Municipal Board, a driver was drunk
नगर निगम का बोर्ड लगाकर नो एंट्री में घुसे दो हाइवा, नशे में था एक ड्राइवर
नगर निगम का बोर्ड लगाकर नो एंट्री में घुसे दो हाइवा, नशे में था एक ड्राइवर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाइवा और डम्पर चालक नो एंट्री में घुसने के लिए अब नगर निगम के बोर्ड का सहारा लेने लगे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार की दोपहर तीन पत्ती चौक पर नगर िनगम का बोर्ड लगाकर नो एंट्री में घुसे दो हाइवा को जब्त कर लिया है। उनमें से एक हाइवा चालक शराब के नशे में था। चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एएसपी ट्रैफिक अमृत मीणा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे नो एंट्री के समय हाइवा क्रमांक-एमपी-40-जीए-0140 का चालक मुन्ना लाल यादव और हाइवा क्रमांक-एमपी-20-जी-5463 का चालक आशीष कुशवाहा नगर निगम कार्य का बोर्ड लगाकर तीन पत्ती में घुस गए थे। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों हाइवा को रोककर उनके चालकों से नो एंट्री में प्रवेश की अनुमति माँगी। उनके पास नो एंट्री में प्रवेश के दस्तावेज नहीं मिले। दोनों हाइवा को यातायात थाने में खड़ा कराया गया। यातायात थाने में दोनों वाहन चालक की ब्रीथ एनालाइजर से जाँच की गई। 
जिसमें हाइवा क्रमांक-एमपी-40-जीए-0140 का चालक मुन्ना लाल यादव शराब पिए हुए था। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालक मुन्ना लाल यादव के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   22 Jan 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story