- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत और पीली मिट् टी से भरे दो हाइवा...
रेत और पीली मिट् टी से भरे दो हाइवा किए जब्त - खनिज विभाग ने चलाया जाँच अभियान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने टीम ने रविवार को जाँच अभियान चलाया। इस दौरान रेत और पीली मिट्टी से भरे दो हाइवा जब्त किये। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर टीम ने अलग-अलग जगह वाहनों को रोककर जाँच की। टीम के पास पहले ही सूचना थी कि सिहोरा क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन हो रहा है। खनिज अधिकारी पीके तिवारी के साथ खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले ने जब इस क्षेत्र में जाँच की तो एक हाइवा पीली मिट्टी (यलो ऑकर) से भरा व एक रेत से भरा हाइवा जो बिना नंबर के थे अवैध परिवहन करते पाये गये। चालक से जब दस्तावेज माँगे गये तो वह कुछ नहीं बता पाया। टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर गोसलपुर थाना में खड़ा कराया है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।
चौकियों पर रही चौकसी
खनिज का अवैध परिवहन रोकने जिले में पाँच चौकियाँ बना दी गई हैं। इन चौकियों में कर्मचारियों को चौकसी के लिये तैनात कर दिया गया है। कर्मचारी इन चौकियों से वाहनों पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन दो दिन में कोई भी वाहन पकड़ में नहीं आया है। यह पता चला है कि चौकी में जाँच होने की जानकारी मिलने पर रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालक यहाँ-वहाँ से वाहन निकाल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसलिये अब जाँच अभियान चलाकर हर दिन कार्रवाई की जायेगी।
Created On :   1 Feb 2021 3:54 PM IST