चिटफंड कम्पनियों द्वारा ठगी के मामलों में पुलिस के शिविर में पहुंची 2 सौ से अधिक शिकायतें

Two hundred complaints by chit fund companies reached the police camp in cases of cheating
 चिटफंड कम्पनियों द्वारा ठगी के मामलों में पुलिस के शिविर में पहुंची 2 सौ से अधिक शिकायतें
 चिटफंड कम्पनियों द्वारा ठगी के मामलों में पुलिस के शिविर में पहुंची 2 सौ से अधिक शिकायतें

 डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चिटफंड कम्पनियों एवं सोसायटियों द्वारा भोले-भाले लोगों के साथ फ्राड करने के मामलों में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले से लगभग 2 सौ से अधिक शिकायतकर्ता यहां पहुंचे। शिविर में फरियादियों को सोशल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन करते हुए एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाया गया। चिटफंड एवं सोसायटी फ्राड से पीडि़त लोगों की शिकायत पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बारी-बारी से सुनीं। श्री इकबाल ने बताया कि इस शिविर में वर्ष 2014 से लेकर अब तक 15 अलग-अलग चिटफंड कम्पनियों के सम्बंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। बताया गया कि प्राप्त किए गए आवेदनों में कई प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।  शिविर में मिले आवेदनों का डेटा इक_ा कर उनकी बारीकी से जांच कराकर फ्राड करने वाली कम्पनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
शहरी क्षेत्र से ज्यादा आवेदन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों को आर्थिक रूप से ठगने के लिए फर्जी चिटफंड कम्पनियां एवं सोसायटियां शहर के पॉश इलाके में अपना ऑफिस बनाकर एजेंटों के माध्यम से प्रलोभन देकर लोगों का ठगने का काम करती हैं। जिसके कारण सबसे ज्यादा प्रकरण शहर से ही आते हैं। श्री इकबाल ने बताया कि जिले के सभी थानों में 25 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को ऐसे अपराधों के सम्बंध में शिविर लगाए जाएंगे, ताकि फर्जी तौर पर आर्थिक अपराध करने वाली कम्पनियों पर लगाम लगाई जा सके। शिविर के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) हितिका वासल, डीएसपी ख्याति मिश्रा एवं सीएसपी विजय प्रताप सिंह परिहार सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।

Created On :   23 July 2020 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story