पार्षद प्रत्याशी चयन के लिए दो प्रभारी, रखेंगे पैनी नजर -नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई चयन समिति

Two incharge for councilors candidate selection, will keep an eye - Congress formed committee for election
पार्षद प्रत्याशी चयन के लिए दो प्रभारी, रखेंगे पैनी नजर -नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई चयन समिति
पार्षद प्रत्याशी चयन के लिए दो प्रभारी, रखेंगे पैनी नजर -नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई चयन समिति

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  15 साल बाद सत्ता पर काबिज होकर महज 15 महीने में ही सरकार गंवाने और उपचुनाव की हार के बाद एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। इसलिए आगामी नगर निगम चुनाव के पार्षद प्रत्याशियों के चयन को लेकर जिला स्तर पर कमेटी बनाई गई है। शहर अध्यक्ष की अगुवाई में इस समिति में वर्तमान विधायक और 2018 में विधायक का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के अलावा सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई  सभी विंग के अध्यक्ष शामिल होंगे। हर जिले में पीसीसी की तरफ से एक वरिष्ठ नेता के साथ सहप्रभारी और समन्वयक भी नियुक्त किए जाएँगे। इनके अलावा वार्डों में अन्य जिलों की तरह जबलपुर के सभी 79 वार्डों में दो-दो प्रभारी नियुक्त होंगे जो जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम चयन समिति तक पहुँचाएँगे। 
पीसीसी तक भेजे जाएँगे सिंगल नाम 
 शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि वार्डों में नियुक्त होने वाले प्रभारी दूसरे वार्डों के निवासी होंगे, जो पार्षद प्रत्याशी के साथ चुनाव के नजरिए से वार्ड की हर चीज का गोपनीय सर्वे भी करेंगे। पार्षद प्रत्याशियों के चयन में इस बार कोई भी पैनल बनकर पीसीसी तक नहीं जाएगी, इसलिए प्रभारियों की तरफ से मिलने वाले नामों पर जिला स्तरीय चयन समिति आपसी मंथन के बाद पीसीसी तक हर वार्ड से सिंगल प्रत्याशी का नाम भेजेगी। रविवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, सतीश उपाध्याय, सतीश तिवारी, झल्लेलाल जैन, अभिषेक चौकसे, कमलेश रावत, विवेक अवस्थी, रामदास यादव मौजूद रहे। 
17 को आएँगे वासनिक 
 अखिल भारतीय कांग्रेस के महामंत्री और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक जबलपुर संभाग के दौरे के लिए 17 दिसंबर की शाम जबलपुर आएँगे। 18 दिसंबर को 3 जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी जिलों के संगठन से जुड़ी बैठक जबलपुर में आयोजित होगी।
 

Created On :   14 Dec 2020 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story