डबल स्टोरी मकान का हिस्सा गिरने से दो जख्मी

Two injured by falling part of double story house
डबल स्टोरी मकान का हिस्सा गिरने से दो जख्मी
डबल स्टोरी मकान का हिस्सा गिरने से दो जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कांदिवली इलाके में रविवार तड़के दो मंजिला घर का एक हिस्सा गिर गया। हादसे के बाद घर में मौजूद 14 लोग मलबे में दब गए थे। लेकिन दमकल  विभाग ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में दो लोग जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हादसा सुबह सवा पांच बजे के करीब हुआ। लालजीपाड़ा के गणेश नगर में स्थित दीपज्योति चॉल में स्थित एक घर की गैलरी का कुछ हिस्सा गिर गया। मलबे में 14 लोग फंस गए। 

सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाड़िया और एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का काम शुरू कर दिया। मलबे में से निकले गए 12 लोग पूरी तरह सुरक्षित थे जबकि किरमत अलिश और शेख बाउल्ला नाम के दी जख्मियों को इलाज के लिए कांदिवली के ऑस्कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।  

Created On :   10 May 2020 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story