- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो लोगों...
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत ,10 घायल - सगाई समारोह से लौट रहे थे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम थाना अंतर्गत ग्राम घुघरा बगहा पुलिया के पास मेन रोड पर आज प्रात: एक ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतकों में भान सिंह धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मसूरी कछार तथा संजू मरावी उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम मसूरी कछार शामिल हैं । सभी लोग ग्राम के ही केशलाल की बेटी की सगाई करके लौट रहे थे । पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुण्डम थाना अंतर्गत आज सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम मसूरी कछार के केशलाल की बेटी सुमंत्री बाई की लगुन लेकर ग्राम मसूरी कछार के लोग ग्राम धरहर पौंड़ी गये थे टीका कार्यक्रम करके आज सुवह आईसर ट्रैक्टर ट्राली मैं बैठकर वापस गांव मसूरी कछार आ रहेे थे ग्राम घुघरा बगहा पुलिया के पास सुबह लगभग 6 : 00 बजे आईसर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट जाने से टेक्टर एवं ट्राली में बैठे लोगों को चोटें आयीं हैं सूचना पर थाना प्रभारी कुंडम एवं डायल 100 तत्काल मौके पर पहुंचे, घायलों केा 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल कुण्डम पहुचाया गया जहां गंभीर चोटें होने से घायल भानसिंह धुर्वे उम्र 36 वर्ष एवं संजूू मरावी उम्र 13 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मसूरी कछार को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। चालक अशोक पुषाम निवासी ग्राम घुघरा का मौके से फरार हो गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश है।
घायलों के नाम- 1 सुभाष मसराम उम्र 14 वर्ष
2. अशोक बैगा उम्र 21 वर्ष
3. कमलेश बैगा उम्र 40 वर्ष
4. लम्बू सिंह बैगा उम्र 50 वर्ष
5. अतुल मसराम उम्र 14 वर्ष
6. उमेश धुर्वे उम्र 19 वर्ष
7 बाला प्रसाद बरकड़े उम्र 37 वर्ष
8 श्रीमती कौशल्या बाई परस्ते उम्र 36 वर्ष सभी निवासी ग्राम मसूरी कछार थाना कुण्डम
9 दुर्गेश मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लहसर
10 राजकुमार मार्को उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लादबार
Created On :   30 April 2021 3:09 PM IST