- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रांग साइड दौड़ रही बाइक की पिकअप...
रांग साइड दौड़ रही बाइक की पिकअप वाहन से टक्कर, दो की मौत
बीती रात कटंगी में हिरन नदी पुल के पास हुआ था हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटंगी थाना क्षेत्र में हिरन नदी के पुल के पास बीती रात रांग साइड तेज गति भाग रही बाइक पिकअप वाहन से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल रवाना किया गया, जहाँ देर रात उनकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। सूत्रों के अनुसार वार्ड नं. 14 निवासी अतुल शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नपा कटंगी में वाहन चालक के पद पर कार्यरत है। बीती रात वह अपनी बाइक से कटंगी आ रहा था। जब वह हिरन पुल रोड पर दुर्गा मंदिर के पास पहुँचा तो उसके आगे-आगे बोलेरो लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 51 सी 0956 चल रही थी। उसी समय कटंगी की ओर से रांग साइड बाइक चलाते हुए बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 3687 में सवार 2 व्यक्ति सामने से आ रहे थे। उनकी बाइक पिकअप वाहन से टकरा गयी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क किनारे घायल होकर गिर पड़े। उसने पास जाकर देखा ता उसके मोहल्ले के आकाश बर्मन उम्र 22 वर्ष एवं सुखचैन बर्मन उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल पड़े थे। दोनों के सिर, हाथ, पैर एवं अन्य जगह चोटें आयीं थीं। उसने तत्काल थाने में सूचना दी और एम्बुलेंस बुलाई जो कि घायलों को लेकर मेडिकल रवाना हुई थी। पुलिस के अनुसार अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में जुटी है।
Created On :   6 Jan 2021 5:53 PM IST