- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Two killed in different road accidents
दैनिक भास्कर हिंदी: अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मंगलवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई, तो वहीं तीन व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालकों की तलाश शुरु कर दी है।
स्कार्पियो ने मारी बाइक को ठोकर
अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई, जिस पर कायमी कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाथू लाल पटेल पुत्र कोदूलाल 44 वर्ष निवासी धौरहरा अपने परिचित के साथ मंगलवार दोपहर को बाइक से अमरपाटन के लिए रवाना हुआ था। तकरीबन सवा 12 बजे जैसे ही दोनों लोग बघेल पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो टक्कर मार कर भाग निकली। इस हादसे में नाथूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को उठवाकर मरचुरी भेज दिया तो मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।
मोटर साइकिल को टक्कर मारकर पलटा ट्रक
अमदरा पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र सिंह गोड़ पुत्र दशरथ सिंह 32 वर्ष निवासी शुकमा थाना कैमोर जिला कटनी अपने दो साथियों समेत बाइक एमपी 21 ई -2200 पर सवार होकर मंगलवार दोपहर को मैहर आ रहा था। तकरीबन ढ़ाई बजे पकरिया के पास पहुंचते ही ट्रक क्रमांक आरजे 19-जेडी 5884 बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गया। इस दुर्घटना में राजेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गई और उसके दोनों साथी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।