रायगढ़ की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत

Two killed in explosion in chemical factory in Raigad
रायगढ़ की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत
रायगढ़ की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रायगढ़ जिले में केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए। हादसा बुधवार रात पौने तीन बजे के करीब खपोली के सजगांव-ढेकू औद्योगिक वसाहत स्थित आरकोस इंडस्ट्रियल इस्टेट में हुआ। यहां स्थित जष्णोवा फार्मास्युटिकल्स एंड स्पेशलिटी केमिकल्स में पहले आग लगी और इस  दौरान जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से कंपनी के पास स्थित घर में सो रही समना निवबाने नाम की महिला उसके पति और दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसमें मृत घोषित कर दिया गया। कंपनी के एक कर्मचारी की भी हादसे में मौत हो गई, जबकि छह लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मियों को इलाज के लिए मनपा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल के जवानों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की और आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। आसपास स्थित एसएस ट्यूब और पेन ट्यूब कंपनियों को भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही हालात का जायज लेने पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे, प्रांत अधिकारी वैशाली परदेसी और तहसीलदार इरेश चप्पलवार मौके पर पहुंचे।

Created On :   5 Nov 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story