- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो किलोमीटर दूर तक झूल रहे बिजली के...
दो किलोमीटर दूर तक झूल रहे बिजली के तार - खेतों के बीच से लटक रही 33 केवी लाइन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर क्षेत्र के बिलहरी उपसंभाग के अंतर्गत कई क्षेत्रों में बिजली के तार झूल रहे हैं। करीब दो किलोमीटर की दूरी तक झूल रहे तारों के बीच में एक भी ट्रांसफॉर्मर नहीं है। ये तार खेतों के बीच से लटकते हुए जा रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसे की संभावना को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। इसकी शिकायत संबंधित बिजली कार्यालयों में करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में बिलहरी उपसंभाग के अंतर्गत उमरिया निवासी राजकुमार पटैल ने बताया कि इस क्षेत्र में 2 किलोमीटर तक 33 केवी बिजली के तार खंभों से अधिक दूरी और मोटे होने के चलते किसानों के खेतों में झूल रहे हैं। तार नीचे लटकने के कारण ट्रैक्टर, हार्वेस्टर इनके नीचे से खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस दो किमी की दूरी में एक भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है, जिससे कई खेतों में पानी तक नहीं चल पा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि 33 केवी मेन लाइन से टीसी कनेक्शन भी
किसानों को नहीं दिए जाते हैं, खेतों में पानी की सिंचाई करने के लिए 1 किलोमीटर की दूरी से टीसी कनेक्शन लेकर बिजली के तार खींचकर किसान पानी चला रहे हैं। खेतों में झूलते बिजली के तारों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं ट्रांसफॉर्मर न होने से किसान अपने खेतों में पानी नहीं चला पा रहे हैं। इस क्षेत्र के हरिओम चौकसे, साहब लाल यादव, राहुल यादव, गुड्डू पटेल, अन्नू पटेल सहित अन्य का कहना है कि इन झूलते तारों से कभी भी बड़े हादसे की संभावना को देखते हुए, बिजली विभाग को तार ऊपर करने के साथ ही 33 केवी लाइन के बीच में ट्रांसफॉर्मर लगाने की भी माँग की जा रही है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Created On :   19 April 2021 3:49 PM IST