- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब ठेका कर्मी से दो लाख की लूट-...
शराब ठेका कर्मी से दो लाख की लूट- तिलवारा क्षेत्र में आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर की वारदात
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में हिनौता नाला पुलिया के पास बुधवार को बाइक सवार लुटेरों ने वसूली कर लौट रहे शराब दुकान ठेका कंपनी के कर्मचारी का पीछा किया और आँखों में मिर्च पाउडर झोंककर दो लाख रुपए लूट लिए। लूट के शिकार कर्मी ने इस घटना की खबर अपने मालिक को दी और फिर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। लूट की घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बारीकी से जाँच की और लूट की पुष्टि होने पर देर रात मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार थाने पहुँचे बढिय़ा खेड़ा चरगवाँ निवासी छोटेलाल पटैल उम्र 31 वर्ष ने बताया कि वह रामपुर स्थित एक शराब ठेका चलाने वाली प्रभा स्टार कंपनी के कार्यालय में काम करता है। वह बुधवार को रोजाना की तरह चरगवाँ, गंगई बढिय़ा खेड़ा आदि क्षेत्रों की शराब दुकानों की बिक्री का कलेक्शन कर कंपनी में जमा करने के लिए वह आ रहा था, उसके साथ उसका रिश्तेदार अजय पटैल भी था। वह जब हिनौता नाले के पास पहुँचा तभी अचानक दो बाइक सवारों ने उसकी गाड़ी के सामने बाइक अड़ाई दी और पलक झपकते ही आँखों में मिर्च पाउडर झोंका और रुपयों से भरा बैग लूट कर ले गए। पीडि़त के अनुसार बैग में वसूली की रकम 2 लाख 90 हजार थी। पीडि़त की सूचना पर तत्काल पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की और आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जाँच की, जिसमें घटना की पुष्टि होना पाए जाने के बाद देर रात एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के अनुसार बैग में दो लाख रुपए नकदी थी।
Created On :   23 April 2021 3:29 PM IST