टॉवर लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Two lakh rupees fraud in the name of installing towers, case registered
टॉवर लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
टॉवर लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क कटनी। यदि आप अपनी जमीन में मोबाइल टॉवर लगवाकर आमदनी का जरिया बनाने चाहते हैं तो सबसे पहले सभी पहलुओं की जांच अच्छी तरह से कर लें। अन्यथा बाद में आपको परेशान होना पड़ सकता है। बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत लुरमी निवासी प्यारेलाल चौधरी जीवन के उस पड़ाव में आर्थिक रुप से बेसहाय हो गया। जिस पड़ाव में जमापूंजी ही काम आती है।
जनवरी माह में मोबाइल टॉवर की जानकारी लगने पर ग्रामीण प्यारेलाल ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। फोन नंबर पर उन्हें बताया गया कि कंपनी जल्द ही यहां टॉवर लगाने जा रही है। यदि आप भूमि में टावर लगवाएंगे तो जीवन भर आमदनी होगी। श्री चौधरी ठगों के बहकावे में आ गए और पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर एकाउंट में जमा कराए। इसके बाद एग्रीमेंट कराने के नाम पर भी ये रुपए दे दिए। दो बार में इन्होंने 2 लाख 5 हजार रुपए जमा कराया। इसके बावजूद टावर लगाने की किसी तरह से कार्यवाही नहीं हुई। थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत मामला कायम करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   24 Jan 2021 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story