दो लाख रुपए का इनामी आरोपी चढ़ा एनआईए के हत्थे, कोर्ट में समर्पण करने था पहुंचा

Two lakh rupees reward accused climbed in the hands of NIA, had to surrender in court
दो लाख रुपए का इनामी आरोपी चढ़ा एनआईए के हत्थे, कोर्ट में समर्पण करने था पहुंचा
कोल्हे की हत्या का मामला दो लाख रुपए का इनामी आरोपी चढ़ा एनआईए के हत्थे, कोर्ट में समर्पण करने था पहुंचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में फरार आरोपी शहीम अहमद को बुधवार को राट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मुंबई सत्र न्यायालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया है। अहमद वरदात के बाद से तीन महीने से फरार था। एनआईए ने उस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। प्रारंभिक जांच के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पोस्ट का समर्थन करने के चलते कोल्हे की कथित रुप से हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले की जांच की थी। अब इस मामले की जांच एनआईए को सौप दी गई है। अब तक इस मामले में अहमद सहित 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को अहमद कोर्ट में समर्पण करने के लिए आया था। तभी एनआईए के अधिकारियों ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। अहमद को गुरुवार को कोर्ट में हिरासत के लिए पेश किया जाएगा। 

वहीं अहमद के वकील अली काशिफ खान ने कहा कि मेरे मुवक्किल खुद कोर्ट में समपर्ण करने के लिए आए थे। फिर भी मनमाने तरीके से एनआईए के अधिकारियों ने आरोपी (अहमद) को गिरफ्तार किया है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। अधिवक्ता खान ने कहा कि मेरे मुवक्किल पूरी तरह से जांच में सहयोग करने को तैयार है। फिर भी एनआईए के अधिकारियों ने उन्हें इस तरीके से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अब वे गुरुवार को  आरोपी के हिरासत आवेदन पर सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के सामने अपनी बात रखेंगे। मामले में  न्यायिक हिरासत में कैद आरोपियों के नाम इरफान खान, मुदस्सर अहमद, शहरुख पठान, अब्दुल तौफीक,शोएब खान,आतिब रशीद और यूसुफ खान सहित अन्य आरोपियों का समावेश है।

 

Created On :   21 Sept 2022 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story