एलएलएम के दो छात्रों को मिली तीसरा सेमेस्टर देने की अनुमति

Two LLM students got permission to give third semester
एलएलएम के दो छात्रों को मिली तीसरा सेमेस्टर देने की अनुमति
एलएलएम के दो छात्रों को मिली तीसरा सेमेस्टर देने की अनुमति

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाईकोर्ट ने गुरुवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक को आदेश दिया है कि मदर टेरेसा लॉ कॉलेज एवं ऐपी नर्मदा कॉलेज के छात्र समृद्धि महावर व जयकुमार द्विवेदी को 6 दिसंबर  से होने जा रही एल एल एम सेमेस्टर तृतीय की परीक्षा में बैठने दिया जाए। जस्टिस संजय यादव और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने स्पष्ट किया है कि याचिकाकर्ता छात्र परीक्षा में बैठेंगे और उनका प्रथम सेमेस्टर में पूर्ण रूप से पास न होना बाधाकारी नहीं होगा।
याचिकाकर्ताओं ने एलएलएम के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने न दिए जाने को याचिका में चुनौती दी थी। विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस का हवाला देकर छात्रों ने दावा किया था कि  छात्रों को ऐटीकेटी के प्रावधान के तहत यदि वे दो या दो से कम विषयों में अनुतीर्ण हैं तो उन्हें अगले सेमेस्टर की परीक्षा देने का अवसर मिलता है । याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता ऋत्विक पाराशर व कपिल दुग्गल का पक्ष सुनने के बाद युगलपीठ ने अंतरिम आदेश पारित किए।

Created On :   6 Dec 2019 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story