- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- करंट की चपेट में आने से दो मनपा...
करंट की चपेट में आने से दो मनपा कर्मियों की मौत, घायलों का इलाज जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फूटी पानी की पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान बिजली की चपेट में आने से मुंबई महानगर पालिका के दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच जख्मी हो गए। हादसा सोमवार सुबह आठ बजे के करीब कुर्ला के सुमन नगर इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर अण्णाभाई साठे फ्लाइओवर के पास नाले को चौड़ा करने का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन ने नीचे मौजूद पानी की पाइपलाइन फूट गई। इसकी मरम्मत के लिए वहां 20 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी जमा हो गया। इस पानी को निकलने के लिए पांच पंप और उन्हें चलाने के लिए पांच जनरेटर भी लगाए गए। जनरेटर से निकले करंट की चपेट में आने से सात मजदूर जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए राजावाडी अस्पाताल ले जाया गया लेकिन अमोल काले और गणेश उगले नाम के दो मजदूरों को दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।
Created On :   19 Oct 2020 7:09 PM IST