- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तालाब में डूबीं दो नाबालिग सहेलियां...
तालाब में डूबीं दो नाबालिग सहेलियां -कुएं में डूबा 9 वर्षीय बालक

डिजिटल डेस्कसतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तालाब और कुआं में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं इन घटनाओं से तीन परिवारों में मातम पसर गया है।
पनघटी-मझगवां
मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को लगभग 4 बजे पनघटी गांव की प्रियंका कोल पुत्री कुवरवा कोल 13 वर्ष और मुस्कान कोल पुत्री बाबू कोल 11 वर्ष अपनी कुछ सहेलियों के साथ तालाब पर गई थीं, जहां नहाते समय दोनों लड़कियां डूब गई। यह देखकर दूसरे बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों को खबर दी तो गांव के लोग दौड़ पड़े। लगभग 1 घंटे की कोशिश के बाद बच्चियों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार और पुलिस टीम ने पहुंचकर कार्रवाई शुरु कर दी।
जमुआनी-धारकुंडी
धारकुंडी थाना प्रभारी विक्रम पाठक ने बताया कि बुधवार शाम को जमुआनी गांव के कुछ बच्चे बस्ती के बाहर बने कुएं में नहा रहे थे। तकरीबन 4 बजे अनूप कोल पुत्र चुन्नीलाल 9 वर्ष भी नहाने के लिए कुएं में कूदा, मगर ऊपर नहीं आया। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद साथियों ने तलाश शुरु कर दी और परिजनों को भी सूचित कर दिया। तब बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तो पुलिस भी फौरन पहुंच गई। मोटर पंप चालू कर कुएं का पानी निकाला गया तब जाकर 8 बजे बालक का शव मिला। जिसके सिर में बाए तरफ गहरी चोट लगी थी। माना जा रहा है कि कुएं में कूदते ही अनूप का सिर दीवार से निकलते समय पत्थर से टकराया और गंभीर चोट के कारण वह बेसुध होकर डूब गया।
Created On :   3 July 2020 7:17 PM IST