चंद्रपुर के निर्दलिय विधायक किशोर जोरगेवार के दो मोबाईल फोन ट्रेन में चोरी

Two mobile phones of independent MLA from Chandrapur, Kishore Jorgewar, stolen in the train
चंद्रपुर के निर्दलिय विधायक किशोर जोरगेवार के दो मोबाईल फोन ट्रेन में चोरी
 पंढरपुर से मुंबई यात्रा के दौरान चंद्रपुर के निर्दलिय विधायक किशोर जोरगेवार के दो मोबाईल फोन ट्रेन में चोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। ट्रेन के जरिए पंढरपुर से मुंबई आ रहे जोरगेवार के मोबाइल एसी प्रथम श्रेणी के डिब्बे से चोरी हुए। विधायक की शिकायत पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जोरगेवार ने मामले की शिकायत करते हुए रेल मंत्री को भी पत्र लिखा है। पत्रकारों से बातचीत में जोरगेवार ने बताया कि वे पंचायत राज के दौरे पर थे। दौरा खत्म होने के बाद उन्होंने पंढरपुर से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ी थी। जोरगेवार कुरुडवाडी रेलवे स्टेशन से सिद्धेश्वर एक्सप्रेस में सवार हुए। रात को सोने के समय उन्होंने अपने मोबाइल फोन चार्जिंग में लगा दिए। लेकिन सुबह उनकी आंख खुली तो उनके दोनों फोन गायब थे। जोगरेवार ने सहयात्री के मोबाइल फोन से अपने नंबर डायल किए तो नंबर बंद मिले। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके फोन चोरी हो चुके हैं। जोगरेवार के मुताबिक उन्हें अंदाजा नहीं था कि रेलवे के एसी प्रथम श्रेणी के डिब्बे में भी चोरी हो सकती है। शुक्रवार सुबह मुंबई पहुंचने के बाद जोगरेवार ने रेलवे पुलिस से मामले की शिकायत की साथ ही रेल मंत्री को भी पत्र लिखा। पुलिस में शिकायत के बाद उन्होंने मोबाइल कंपनियों में नए सिमकार्ड के लिए आवेदन कर दिया है। वहीं पुलिस भी आरोपियों की पहचान के लिए स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।  
 

Created On :   17 Jun 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story