दिवाली के दिन अगवा की गई दो महीने की बच्ची बरामद, बेचने के लिए दंपति ने चुराई थी बच्ची 

Two-month-old girl kidnapped on Diwali recovered, couple stole baby girl to sell
दिवाली के दिन अगवा की गई दो महीने की बच्ची बरामद, बेचने के लिए दंपति ने चुराई थी बच्ची 
शिकंजा दिवाली के दिन अगवा की गई दो महीने की बच्ची बरामद, बेचने के लिए दंपति ने चुराई थी बच्ची 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई से दो दिन पहले अगवा की कई दो महीने की बच्ची को बरामद करते हुए मुंबई पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया दंपति बच्ची को बेचना चाहता था और वे उसे लेकर दूसरे राज्य भागने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया। मामले में मनीषा शेखर नाम की महिला ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पति और तीन बेटियों के साथ सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के सामने फुटपाथ पर रहने वाली मनीषा ने पुलिस को बताया कि दीपवाली की रात जब वह सो रही थी उसकी 71 दिन की बच्ची लापता हो गई। अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। रेलवे पुलिस की भी मदद ली गई और एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन परिसर के सीसीटीवी में बच्ची को ले जाता दिखा। इसके बाद पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई और वडाला इलाके में रहने वाले 46 वर्षीय आरोपी मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि साजिश में उसकी पत्नी आफरीन भी शामिल है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने गुरूवार को बच्ची को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। फणसलकर ने बताया कि आरोपी बच्ची को बेचना चाहते थे और उसे लेकर राज्य से बाहर भागने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए बच्ची को बचा लिया। पुलिस को शक है कि आरोपी पहले भी बच्चा चोरी की वारदातों में शामिल हो सकते हैं। 

 

Created On :   27 Oct 2022 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story