- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक ही नंबर की दो मोपेड, पूर्व...
एक ही नंबर की दो मोपेड, पूर्व पार्षद का बेटा गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर हुसैन वार्ड की पूर्व पार्षद फिरदौस हिना के बेटे को पुलिस ने फर्जी नंबर की मोपेड के साथ गिरफ्तार किया है। एक ही नंबर की दो मोपेड होने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह वाहन जब्त किए थे। उधर, मामले को लेकर थाने में हंगामे की स्थिति बनी रही। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि पूर्व पार्षद फिरदौस हिना के देवर शोएब अंसारी के पास एक मोपेड थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एसआर 6113 है। जनवरी में पूर्व पार्षद के बेटे तारिक अंसारी ने उसी कंपनी की दूसरी मोपेड 60 हजार में खरीदी और उस पर चाचा की मोपेड का नंबर एमपी 20 एसआर 6113 डलवा लिया था। जाँच उपरांत पूर्व पार्षद पति शफीक हिना, उसके भाई शोएब व पुत्र तारिक से पूछताछ के बाद तारिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फर्जीवाड़ा कर वाहन फायनेंस कराकर सस्ते दाम पर बेचने वाले गिरोह की पतासाजी कर रही है।
Created On :   9 Nov 2021 11:08 PM IST