स्टेट बार चुनाव में दो और उम्मीदवार हुए बाहर

Two more candidates were out in state bar elections
स्टेट बार चुनाव में दो और उम्मीदवार हुए बाहर
स्टेट बार चुनाव में दो और उम्मीदवार हुए बाहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अंतिम चरण की ओर बढ़ रही स्टेट बार काउंसिल की मतगणना में बुधवार को दो और उम्मीदवारों के बाहर हो जाने से अब मैदान में सिर्फ 35 उम्मीदवार शेष बचे हैं। बुधवार को महू के मृणाल पंत और मुरैन के हरस्वरूप माहेश्वरी एलिमिनेट घोषित होने की वजह से बाहर किया गया।
चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार बुधवार को टॉप टेन की सूची में इन्दौर के सुनील गुप्ता, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, ग्वालियर के जय प्रकाश मिश्रा, इंदौर के नरेन्द्र कुमार जैन, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया, रीवा के अखंड प्रताप सिंह और जबलपुर के राधेलाल गुप्ता शामिल हैं।

Created On :   20 Aug 2020 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story