- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जस्सा गिरोह के दो और गुर्गेे...
जस्सा गिरोह के दो और गुर्गेे गिरफ्तार -7 पेटी शराब समेत 12.32 लाख की गाड़ी जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। अंतरराज्यीय गांजा-शराब तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के दो और गुर्गो को कोलगवां पुलिस ने एक्सयूवी में 7 पेटी मदिरा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। टीआई मोहित सक्सेना ने बताया कि रिमांड के दौरान जस्सा ने अपने कई गुर्गों के नाम उगल दिए, जिनकी धरपकड़ के लिए प्रयास शुरु किए गए थे। इसी दौरान बुधवार रात को मुखबिर से खबर लगी की एक्सयूवी क्रमांक एमपी 04 सीजे-8886 से दो लोग शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। लिहाजा सिंधी कैम्प में घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 32 हजार की अवैध देशी मदिरा लोड थी, मौके से आरोपी अमित थैदानी पुत्र टिल्लूमल 26 वर्ष निवासी भरहुत नगर और कमलेश उर्फ अंग्रेज राजपाल पुत्र नानक राम राजपाल 34 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जब्त की गई एक्सयूवी की कीमत 12 लाख रुपए निकाली गई। इस कार्रवाई में एएसआई समय लाल तिवारी, प्रधान आरक्षक देवनारायण उपाध्याय, आरक्षक बृजेश सिंह, वाजिद खान, देवेन्द्र सेन, अजीत सिंह, कमलेश सेन, रावेन्द्र तिवारी और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।
Created On :   31 July 2020 6:42 PM IST