शिवसेना नेता जाधव की डायरी से मिले दो और नाम , इसी में था मातोश्री का उल्लेख  

Two more names found in the diary of Shiv Sena leader Jadhav, in which Matoshri was mentioned
शिवसेना नेता जाधव की डायरी से मिले दो और नाम , इसी में था मातोश्री का उल्लेख  
खुलासा शिवसेना नेता जाधव की डायरी से मिले दो और नाम , इसी में था मातोश्री का उल्लेख  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और शिवसेना नेता यशवंत जाधव की डायरी से पुलिस को दो और नाम मिले हैं। आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान जाधव के घर से यह डायरी बरामद की थी। इस डायरी की जांच में केबलमैन और एम-ताई को पैसे देने का उल्लेख है। इससे पहले ‘मातोश्री’ को 2 करोड़ रुपए और 50 लाख की घड़ी देने की बात इसी डायरी में लिखी मिली थी। हालांकि जाधव ने दावा किया था कि मातोश्री शब्द का इस्तेमाल उन्होंने अपनी मां के लिए किया था और उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर लोगों को तोहफे बांटे थे। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का निजी निवास स्थान भी ‘मातोश्री’ के नाम से जाना जाता  है। 

कौन है ‘केबलमैन’

सूत्रों के मुताबिक केबल मैन के तौर पर जिस व्यक्ति का उल्लेख है वह मौजूदा महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री है जबकि एम ताई बीएमसी की एक चर्चित महिला नेता है। मुख्यमंत्री के करीबी ये मंत्री पहले केबल टीवी के व्यवसाय में थे। डायरी में केबलमैन के नाम के आगे 75 लाख, 25 लाख, 25 लाख यानी सवा करोड़ रुपए देने का उल्लेख है जबकि एम ताई को 50 लाख रुपए देने की बात डायरी में लिखी गई है। आयकर विभाग केबलमैन और एम ताई के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है। यदि आयकर विभाग यह पता लता सका कि कोड नेम किसके लिए इस्तेमाल किए गए हैं तो इन नेताओं पर भी शिकंजा कस सकता है। बता दें कि आयकर विभाग ने जाधव और उनके करीबियों के ठिकानों पर फरवरी के आखिर में चार दिनों तक छापेमारी की थी। इस दौरान 130 करोड़ रुपए की 36 अचल संपत्तियों, 200 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा हुआ था। साथ ही छापेमारी के दौरान दो करोड़ रुपए नकद और डेढ़ करोड़ रुपए के गहने भी बरामद हुए थे।  

Created On :   7 April 2022 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story