- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो और वार्ड हुए सौ फीसदी...
दो और वार्ड हुए सौ फीसदी वैक्सीनेटेड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षा दिलाने चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को अधारताल अनुविभाग में आने वाले नगर निगम के दो और वार्ड- संत रविदास वार्ड एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड होने का गौरव हासिल किया। मतदाता सूची के आधार पर इन दोनों वार्डों के सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। दोनों वार्ड में सौ फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का प्रमाण-पत्र नगर निगम के संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल द्वारा क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी इंदू को सौंपा गया। इस दौरान एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया व हर्ष तिवारी मौजूद रहे। नगर निगम के वार्ड क्रमांक-77 संत रविदास वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज 16 हजार 755 नामों में से मृत, बीमार, वार्ड से बाहर गये व्यक्तियों को छोड़कर 16 हजार 158 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-76 गुरु गोविंद सिंह वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज 9 हजार 847 नामों में से बीमार, मृत और वार्ड से बाहर चले गये व्यक्तियों को छोड़कर शेष 9 हजार 446 व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। कलेक्टर ने कहा कि इन दोनों वार्डों से अन्य वार्ड के निवासियों को भी प्रेरणा मिलेगी और 27 सितम्बर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनेंगे।
Created On :   25 Sept 2021 3:16 PM IST