जरूरतमंदों के लिए दो मुस्लिम भाई ने दान कर दिया अपने खेत से निकला अनाज

Two Muslim brothers donated grain from their fields for the needy
जरूरतमंदों के लिए दो मुस्लिम भाई ने दान कर दिया अपने खेत से निकला अनाज
जरूरतमंदों के लिए दो मुस्लिम भाई ने दान कर दिया अपने खेत से निकला अनाज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के इस संकट काल में देश को एक कर दिया है। कोरोना के इस संकटकाल में कोई भी भूखा न रहे इसको लेकर अपने खेत में लगा  गेहूं, चावल जरूरतमंदों के लिए दो मुस्लिम भाईयों दान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सईद मालगुजार के पुत्र अहद खान और फारूक दो मुस्लिम भाईयों ने कोरोना संकट में कोई अनाज के बिना भूखा नहीं रहे, इसके लिए अपने खेत से निकले अनाज को दान कर दिया। दोनों भाईयों ने बताया कि हमारे धर्म में कहा गया है कि जितना भी हो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें। देश जब ऐसे संकट के दौर से गुजर रहा है, तो हम दोनों भाईयों ने अनाज का दान करने का निर्णय लिया। हम दोनों भाई व हमारे साथी घर-घर जाकर अनाज का दान कर रहे हैं। 

Created On :   29 April 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story