- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत ठेका कंपनी के दो टकराए, जमकर...
रेत ठेका कंपनी के दो टकराए, जमकर मारपीट, हवाई फायर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में जोधपुर पड़ाव के पास बुधवार की रात रेत ठेका कंपनी आराध्य ग्रुप के लिए चोरी की रात पकडऩे का काम करने वाले दो गुटोंं में टकराव हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर रॉड व लाठियाँ चलीं। हवाई फायरिंग की गई। बुधवार देर रात हुई इस घटना के बाद क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर मिले हमले में घायल युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने धरपकड़ शुरू की और सुबह 6 बजे तक दोनों पक्षों के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो गाडिय़ाँ भी जब्त की गई हैं।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर घायल मिले शुभम चौधरी ने बताया कि वह आराध्य ग्रुप में अवैध रेत पकडऩे का काम करने वाले ठेकेदार मनीष अगरबत्ती वाले की कंपनी में कार्य करता है। रेत निकासी पर फिलहाल रोक लगी है इसके बावजूद कुछ तटों से निकासी की सूचना मिल रही है। इसी वजह से वह बीती रात बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीके 4255 से कंपनी के अन्य साथी दीपक जाटव, मनीष ठाकुर, विशाल चौधरी, गुड्डू चौरसिया के साथ पेट्रोलिंग पर निकला था। वे लोग जब जोधपुर पड़ाव के पास पहुँचे तभी आराध्य ग्रुप के लिए काम करने वाली राव कंपनी की बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीके 4455 जोधपुर पड़ाव मोड़ पर खड़ी हुई मिली। गाड़ी में चालक जोगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र परमार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ शिवम परमार, हरि सिंह ठाकुर ने उसकी गाड़ी को रोका और गाली-गलौज करते हुए लाठी, रॉड से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती रही। इस दौरान हवाई फायर की किए गये।
मौके पर मिला कारतूस-
घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा के निर्देश पर एएसपी शिवेश बघेल, सीएसपी प्रियंका शुक्ला एवं आसपास के थानों की पुलिस बल मौके पर पहुँचा और नाकाबंदी कराए जाने पर मदन महल के पास एक बोलेरो व घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त हालत में एक बोलेरो गाड़ी, एक जिंदा व एक चला हुआ कारतूस बरामद किया गया। वहीं पूरी रात चली धरपकड़ के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दूसरे पक्ष ने भी लिखाई रिपोर्ट-
इस मामले में एक पक्ष से शुभम चौधरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया तो दूसरे पक्ष से सर्वेश सिंह भदौरिया निवासी भेड़ाघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह आराध्य ग्रुप के जीएम गजेन्द्र सिंह के यहाँ काम करता है। रात में बोलेरो क्रमांक एमपी 20 सीके 4455 के चालक जोगेन्द्र सिंह व अन्य साथियों के साथ अवैध रेत की गाड़ी पकडऩे जोधपुर पड़ाव मोड़ पर पहुँचा था। वहाँ मनीष अगरबत्ती कंपनी के कर्मचारियों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने दोनोंं पक्षों की रिपोर्ट पर हत्या का प्रयास, मारपीट कर बलवा करने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों गुटों से दस आरोपी-
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों से दस लोगों को आरोपी बनाया गया है इसमें जोगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह परमार, सर्वेश सिंह, छोटू उर्फ शिवम हरिसिंह ठाकुर, गुड्डू चौरसिया व शुभम चौधरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेेजा गया, वही तीन फरार आरोपी दीपक जाटव, विशाल व आशीष चौरसिया की तलाश की जा रही है। पी-4
पेट्रोलिंग टीमों में हुआ संघर्ष-
देर रात जोधपुर पड़ाव के पास चोरी की रेत पकडऩे के लिए पेट्रोलिंग करने वाली आराध्य ग्रुप के लिए काम करने वाले दो ठेकेदारों के कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट व हवाई फायरिंग की घटना में दोनों पक्षोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
-राहुल सैयाम, टीआई तिलवारा
Created On :   30 Sept 2021 11:17 PM IST