ब्लैक फंगस के लिए दो ऑपरेशन थिएटर शुरू - मेडिकल कॉलेज में 123 मरीज, शुक्रवार को भर्ती हुए 5 नए मरीज

Two operation theaters for black fungus started - 123 patients in medical college
ब्लैक फंगस के लिए दो ऑपरेशन थिएटर शुरू - मेडिकल कॉलेज में 123 मरीज, शुक्रवार को भर्ती हुए 5 नए मरीज
ब्लैक फंगस के लिए दो ऑपरेशन थिएटर शुरू - मेडिकल कॉलेज में 123 मरीज, शुक्रवार को भर्ती हुए 5 नए मरीज

जिले में 94 नए संक्रमित मिले, 7 मौतें, प्रोटोकॉल से 14 अंत्येष्टियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर हो चुकी है। रोजाना घट रही नए संक्रमितों की संख्या इसकी बानगी है।  शुक्रवार को चौबीस घण्टे के दौरान 4907 सैम्पल की जाँच में कोरोना के 94 नये मरीज मिले हैं, वहीं प्रशासनिक रिकॉर्ड में 7 व्यक्तियों की मौत हुई है। जिले में अब तक 593 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। वहीं स्वस्थ होने पर 162 व्यक्तियों को डिस्चार्ज िकया गया। जिसके बाद रिकवरी रेट 96.10 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1339 हो गये हैं। इधर चिन्हित मुक्तिधामों में कोरोना प्रोटोकॉल से 14 शवों की अंत्येष्टि की गई। 
2 फीसदी से नीचे आया पॉजिटिविटी रेट 
 शुक्रवार को मिले नए मरीजों के बाद पॉजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी रहा। जिले में अब 747 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं। 

Created On :   29 May 2021 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story