दर्दनाक हादसा : बेसमेंट में भरा था पानी, लिफ्ट नीचे जाते ही दो गार्ड्स छटपटाने लगे, डूबने से हुई मौत

Two people died due to submerged in water after being stuck in the lift
दर्दनाक हादसा : बेसमेंट में भरा था पानी, लिफ्ट नीचे जाते ही दो गार्ड्स छटपटाने लगे, डूबने से हुई मौत
दर्दनाक हादसा : बेसमेंट में भरा था पानी, लिफ्ट नीचे जाते ही दो गार्ड्स छटपटाने लगे, डूबने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लिफ्ट में फंसने के बाद पानी में डूबने के चलते दो लोगों का दम घुट गया। यह दर्दनाक हादसा मुंबई के आग्रीपाडा इलाके में बुधवार सुबह आठ बजे हुआ। हादसा जिस इमारत में हुआ, दोनोंं वहां सुरक्षा रक्षक के तौर पर काम करते थे और इमारत ने निचले हिस्से (बेसमेंट) में पानी शुरू करने गए थे। आग्रीपाडा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनके नाम जमीर अहमद सोहनन और शहजाद सिद्दीकी मेमन है। 

Created On :   23 Sept 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story