दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230

Two people from Delhi to Jabalpur corona positive - number of patients 230
दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230
दिल्ली से जबलपुर आए दो व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव - मरीजों की संख्या हुई 230

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 14 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में पाटन की वार्ड नम्बर छह निवासी 64 वर्षीय महिला तथा सिहोरा तहसील के ग्राम मोहसाम का निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है । जो डीआरडीओ दिल्ली में कार्यरत है और 17 जून को छुट्टी पर जबलपुर आया था और इसी दिन सीहोरा पहुँचा था ।  पाटन की पॉजिटिव पाई गई महिला पूर्व में यहां पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की रिश्तेदार हैं ।
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की रात मिली 80 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिला व्यक्ति  12 जून को ट्रेन द्वारा नई दिल्ली से जबलपुर आया था और  अगले दिन 13 जून को  मेडिकल कॉलेज गया था । पच्चीस साल का यह व्यक्ति  17 जून को जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचा और वहीं उसका सेम्पल लिया गया । गुम्मद के पास कटवारी सराय नईदिल्ली में रहने वाला यह व्यक्ति इसके पहले जनवरी माह में जबलपुर आया था । जबलपुर में उसका निवास महानद्दा खालसा कॉलेज के पास गोरखपुर में है ।

 

Created On :   19 Jun 2020 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story