- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो सड़क हादसों में महिला समेत दो...
दो सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मोहखेड़ और हर्रई थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में हुए सड़क हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। नागपुर रोड स्थित बीसापुरकला में बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया था। यहां इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना हर्रई के ग्राम नवलपुर की है यहां बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से जा टकराए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मामले दर्ज कर लिए हंै।
बाइक की टक्कर से वृद्धा ने तोड़ा दम
मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बीसापुरकला निवासी 60 वर्षीय सुखवती पति गणेशलाल धुर्वे शुक्रवार शाम को अपने बेटे संतोष के साथ खेत से लौट रही थी। रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से सुखवती को टक्कर मार दी। हादसे में घायल सुखवती को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार रात लगभग 10.20 बजे वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत
हर्रई के ग्राम नवलपुर के समीप बाइक सवार युवक ट्रैक्टर से जा टकराए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार ग्राम सौधनी निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मण पिता कुवरसी मसराम और 45 वर्षीय सबल पिता गलीराम उईके शनिवार शाम हर्रई से गांव लौट रहे थे। ग्राम बम्होरी और नवलपुर के बीच बाइक सवार ट्रैक्टर से जा टकराए। टक्कर में लक्ष्मण की मौके पर मौत हो गई। वहीं सबल घायल हुआ है।
Created On :   14 Jun 2021 7:13 PM IST