- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत :...
ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत : अलग-अलग हुई घटनाएं

डिजिटल डेस्क सतना। बुधवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ट्रैक्टर पलटने की घटनाओं में रोजगार सहायक समेत 2 की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए जिनमें से एक को जबलपुर रेफर कर दिया गया।
सामने से अचानक ट्रक आ गया
ताला थाना अंतर्गत बदरखा-तुर्की रोड पर बुधवार शाम को ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें रोजगार सहायक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सन्नेही का रोजगार सचिव ऋषिकेश पटेल पुत्र वृंदावन पटेल 25 वर्ष निवासी बिगौड़ी, घर से ट्रैक्टर-कल्टीवेटर तुर्की की तरफ जा रहा था। तकरीबन साढ़े 4 बजे तुर्की रोड पर अंधे मोड़ में सामने से अचानक ट्रक आ गया, जिससे बचने की कोशिश में ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया और ऋषिकेश स्टेयरिंग में फंस गया। हादसे के कुछ देर बाद ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित कर दिया तो जेसीबी बुलवाकर ट्रैक्टर को उठाते हुए युवक को बाहर निकालकर अमरपाटन अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मेढ़ पर चढ़ते समय ट्रैक्टर पलटा
दूसरी घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में सामने आई, जहां 60 वर्षीय रामसिया साहू पुत्र विशेषर साहू अपने परिचित कोमल लोनी का ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करवाने जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे निर्माणाधीन नहर की मेढ़ पर चढ़ते समय ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में वृद्ध और चालक समेत 3 लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। यह देखकर आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े तो परिजन व पुलिस को भी सूचित कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर को हटाकर नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रामसिया साहू की सांसें थम चुकी थीं। जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर थी, जिन्हें पुलिस ने अमरपाटन अस्पताल पहुंचाया जहां से एक को जबलपुर रेफर कर दिया गया।
Created On :   28 Nov 2019 2:34 PM IST