निगम कमिश्नर को पकड़वाने वालों ने निगम में की गाली गलौज

two people used abusive words in nagar nigam satna
निगम कमिश्नर को पकड़वाने वालों ने निगम में की गाली गलौज
निगम कमिश्नर को पकड़वाने वालों ने निगम में की गाली गलौज

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, सतना। कमिश्नर कथूरिया के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत करने वाली सुचित्रा अग्रवाल और उनके पति ने नगर निगम कार्यालय में पहुंच कर जमकर गाली गलौज की। कर्मचारियों को गाली देते हुए उन्होंने उन्हें सामूहिक तौर पर चोर कहा । इस हरकत से नाराज निगम कर्मी कोतवाली घेरने पहुंचे। निगम कर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज न होने पर शहर की सफाई, जलापूर्ति और विद्युत व्यवस्था ठप करने की दी चेतावनी। 

Created On :   28 Jun 2017 4:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story