मैहर जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार, मचा हड़कंप

Two prisoners escaped by climbing the wall of Maihar Jail, there was a stir
मैहर जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार, मचा हड़कंप
आरोपियों को रोकरने महिला प्रहरी ने किया हवाई फायर मैहर जेल की दीवार फांदकर दो कैदी फरार, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क सतना। महज 9 दिन पहले चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जिले की मैहर उपजेल भेजे गए दो आरोपी शनिवार को दिन-दहाड़े जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए।  इस घटनाक्रम के बाद जेल एवं जिला प्रशासन समेत पुलिस के आला अधिकारी मैहर उपजेल पहुंच गए। सतना केन्द्रीय जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया कि आम दिनों की तरह दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे बंदियों को जेल लॉकअप से बाहर निकाला गया था। उपजेल के बैरक नम्बर 4 में अन्य कैदियों के साथ बंद जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गुलवार-गुजारा निवासी शिब्बू रावत पिता पुन्नालाल 19 वर्ष एवं उपेन्द्र रावत पिता वंशीलाल 22 वर्ष भी बैरक से सिपाही के साथ हाथ-मुंह धोने बाहर आए थे। श्री तोमर ने बताया कि इसी दौरान दोनों कैदी चकमा देकर बैरक की पार्टीशन दीवार पर चढ़कर उपजेल की आउटर वॉल तक पहुंच गए। लगभग 20 फीट ऊंची आउटर वॉल को एक-दूसरे के सहारे फांदकर दोपहर 3 बजकर 41 मिनट पर फरार हो गए। बताया गया कि पूरा घटनाक्रम जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसकी फुटेज की जांच मैहर पुलिस द्वारा की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में उनके गृहग्राम समेत कई क्षेत्रों में पुलिस की पार्टियां रवाना की गई हैं।
महिला प्रहरी ने किया हवाई फायर-
उपजेल के मुख्य द्वार पर तैनात प्रहरी विनीता पटेल ने जेल में सायरन बजते ही  दीवार फांदकर फरार हो रहे आरोपियों को देखा तो उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए सर्विस राइफल से हवाई फायर किया। लेकिन दोनों कैदी जेल के पहरे को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। जेल प्रशासन का मानना है कि फरार आरोपी दीवार पर चढऩे एवं घर भेदने में माहिर हैं। जिले के रामनगर कस्बे में कपड़े की दुकानों में चोरी करने वाले  शिब्बू रावत एवं उपेन्द्र रावत को गिरफ्तार कर विगत 12 अगस्त को पुलिस ने मैहर उपजेल भेजा था।
इनका कहना है-
शनिवार को उपजेल मैहर से चोरी के आरोप में बंद दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में इनकी हरकतें कैद हो गई हैं। जेल ड्यूटी पर तैनात प्रहरियों एवं अन्य स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है। जेल स्टॉफ की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश तोमर, जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल सतना

Created On :   21 Aug 2021 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story