- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कालाबाजारी के लिए विक्टोरिया से...
कालाबाजारी के लिए विक्टोरिया से निकले थे दो रेमडेसिविर इंजेक्शन - जाँच में खुला राज, एसटीएफ ने चिकित्सक के ड्राइवर को दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए 19 अप्रैल को एसटीएफ ने दो आरोपियों को पकड़ा था। उक्त आरोपियों से पूछताछ के बाद लाइफ मेडिसिटी, आशीष अस्पताल व संस्कारधानी के कर्मचारियों व चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के बाद दो इंजेक्शन फर्जी पर्ची के आधार पर विक्टोरिया अस्पताल से इश्यू कराए जाने की जानकारी के बाद एसटीएफ ने अस्पताल के चिकित्सक के ड्राइवर को शनिवार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार विगत 19 अप्रैल को एसटीएफ की टीम ने गढ़ा निवासी सुधीर सोनी व राहुल विश्वकर्मा को रेमडेसिविर इंजेेक्शन 19-19 हजार में बेचते हुए पकड़ा था। उक्त आरोपियों से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने आशीष अस्पताल के डॉ. नीरज साहू, संस्कारधानी अस्पताल के पैथालॉजिस्ट राकेश मालवीय और लाइफ मेडिसिटी के जितेंद्र ठाकुर को पकड़ा था। वहीं ओमती पुलिस द्वारा रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में इनफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट के नरेंद्र ठाकुर को पकड़ा गया था। गौरतलब है कि रेमडेसिविर के मामले में जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
सख्ती से पूछताछ में नीरज ने खोला रहस्य
जानकारों के अनुसार मामले की जाँच के दौरान आशीष अस्पताल के डॉ. नीरज साहू ने पूछताछ में बताया कि राहुल विश्वकर्मा विक्टोरिया अस्पताल से भी फर्जी पर्ची पर रेमडेसिविर इंजेक्शन इश्यू कराता था। इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम शुक्रवार को विक्टोरिया पहुँची थी। वहीं शनिवार को एसटीएफ ने विक्टोरिया अस्पताल के एक चिकित्सक के ड्रायवर को पकड़ा है जिसने दो इंजेक्शन राहुल को बेचना बताया है।
चिकित्सकों से भी पूछताछ
जानकारों के अनुसार इस खुलासे के बाद एसटीएफ की टीम ने विक्टोरिया अस्पताल में सीएमएचओ व अन्य चिकित्सकों व स्टाफ के अलावा कुछ वाहन चालकों से भी पूछताछ की है। वहीं देर रात तक कुछ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है।
Created On :   27 Jun 2021 5:02 PM IST