- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नामांकन करेंगे शिवसेना के दो...
नामांकन करेंगे शिवसेना के दो उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने महाराष्ट्र की राज्यसभा की दो सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया है। शिवसेना ने सांसद संजय राऊत को लगातार चौथी बार राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। जबकि कोल्हापुर के जिला प्रमुख संजय पवार भी शिवसेना के उम्मीदवार होंगे। गुरुवार को शिवसेना के दोनों उम्मीदवार राऊत और पवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दोनों उम्मीदवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास आघाड़ी के वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी में विधानमंडल सचिवालय में पर्चा दाखिल करेंगे। इसके पहले पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे ने शिवसेना में शामिल होकर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। संभाजी राजे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव लड़ने के अपने पुराने रूख पर अब भी कायम हैं। इसलिए शिवसेना ने संभाजी राजे के गृह जिले कोल्हापुर से ही अपने जिला प्रमुख पवार को प्रत्याशी बनाया है। इस बीच बुधवार को शिवसेना सांसद राऊत ने मुख्यमंत्री से वर्षा बंगले में मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने दावा करते हुए कहा कि शिवसेना के पास दोनों उम्मीदवारों को जीतने के लिए आवश्यक वोटों से अधिक वोट हैं। शिवसेना दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। संभाजी राजे को समर्थन न देने को लेकर मराठा समाज की ओर से विश्वासघात करने के आरोपों का भी राऊत ने जवाब दिया।
संभाजी को 42 वोट देने को तैयार थी शिवसेना
राऊत ने कहा कि शिवसेना संभाजी राजे को जीतने के लिए 42 वोट देने के लिए तैयार थी। लेकिन वे शिवसेना में शामिल होकर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं। यदि किसी को लगता है कि शिवसेना ने संभाजी राजे के साथ विश्वासघात किया है तो वह उनके लिए 42 वोटों का समर्थन जुटाए। राऊत ने कहा कि शिवसेना निर्दलीय उम्मीदवार को अपना 42 वोट नहीं दे सकती है। अगर भाजपा को लगता है कि संभाजी राजे निर्दलीय चुनाव जीते तो वे अपने 42 वोट संभाजी राजे को देने का फैसला कर लें।
प्रदेश में सत्ताधारी शिवसेना महाराष्ट्र की राज्यसभा की 6 सीटों में से 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि महाविकास आघाड़ी में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस और राकांपा 1-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। विधानसभा में विधायकों के संख्याबल के आधार पर शिवसेना 2, कांग्रेस और राकांपा 1-1 सीट पर जीत सकती है। जबकि भाजपा के पास 2 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त वोट हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन भरने का आखिरी दिन 31 मई है। जबकि चुनाव के लिए वोटिंग 10 जून को होगी।
Created On :   25 May 2022 8:49 PM IST