जादू टोना के संदेह में भिड़े दो पक्ष -एक दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा का मामला दर्ज 

Two sides clashed on suspicion of witchcraft - A case of assault against a dozen people filed
जादू टोना के संदेह में भिड़े दो पक्ष -एक दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा का मामला दर्ज 
जादू टोना के संदेह में भिड़े दो पक्ष -एक दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम पोला में जादू टोना के संदेह में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष की ओर से करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर दूसरे पक्ष से मारपीट कर कई लोगों को  घायल कर दिया। घायल पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। 
6 माह से चल रहा विवाद
सूत्रों के अनुसार ग्राम पोला निवासी जय कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मकान के आसपास उसके भाई विजय पटेल व बृजलाल पटेल  अपने परिवार के साथ रहते हैं। करीब  6 माह पहले से हमें गाँव के राम गोपाल पटेल एवं उसके परिवार के लोग यह कहते हुए कि हमारे बेटे-बहू के साथ जादू टोना कर दिया है।  तुम लोग शोधन डायन हो, यह कहकर परेशान करते आ रहे हैं। इसी बात  को लेकर विवाद करते हुए रामगोपाल, रवि शंकर, मोनू, सोनू, दिलीप, छिदामी, मदन, चेतराम, अमित, लखन, जितेन्द्र व सभी पोला निवासी सचिन पटेल से मारपीट करने के उद्देश्य से गाली-गलौज करते हुए आए व दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और  हाथ-मुक्कों एवं लाठी से मारपीट  की। हमलावरों ने उसे व   भाई विजय पटेल, ब्रजलाल पटेल, पत्नी मीरा बाई, श्रीमती गुड्डी बाई पटेल, श्रीमती मीना बाई पटेल, श्रीमती रजनी बाई व कु. सृष्टि पटेल के सिर हाथ, पैर व कमर में चोटें पहुँचा दी हैं। रिपोर्ट पर 147, 452, 149, 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।

Created On :   25 Sept 2019 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story