दो पक्षों के बीच बलवा, पथराव, बम चले - देर रात हुई घटना से तनाव, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Two sides mutiny, stone pelting, bomb went off - tensions from late night incident, case registered on both sides
दो पक्षों के बीच बलवा, पथराव, बम चले - देर रात हुई घटना से तनाव, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
दो पक्षों के बीच बलवा, पथराव, बम चले - देर रात हुई घटना से तनाव, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भानतलैया में रात करीब साढ़े 12 बजे दो पक्षों के बीच पहले तो जमकर गाली-गलौज  हुई फिर पथराव हुआ तथा बम भी चले। इसके कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। बलवा की खबर मिलते ही  पुलिस बल थोड़ी देर में ही वहाँ पहुँच गया और दोनों पक्षों को समझाइश देकर थाने भेज दिया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बलवा एवं पथराव आदि के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस दौरान गोली भी चलने की जानकारी मिली थी, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मारपीट एवं पथराव में कई लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि  पुरानी रंजिश के चलते कल आधी रात के बाद एक पक्ष के बंटी सोनकर, अंकित सोनकर, रज्जन सोनकर अन्नू, अक्कू का दूसरे पक्ष के बाबा सोनकर, मंटू सोनकर, राजा एवं आकाश और  शेखू सोनकर के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। उसके बाद ही दोनों पक्षों की ओर से घरों में पथराव शुरू हो गया तो भगदड़ की स्थिति बन गई और जो लोग झगड़ा होते देखकर सड़क पर आ गए थे वे वापस अपने घरों की ओर दौड़ पड़े। दोनों ओर से पथराव के साथ बमबाजी शुरू हुई तभी पुलिस को खबर मिली तो पुलिस अधिकारियों के साथ थानों का बल भी वहाँ पहुँच गया। पुलिस के पहुँचते ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को पहले थाने पहुँचाया, ताकि वे रिपोर्ट दर्ज करा सकें। 
पुलिस ने की जाँच प्रारंभ 7 एक पक्ष की ओर से बाबा सोनकर की पत्नी अंजली सोनकर ने रात एक बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बंटी सोनकर, रज्जन, अंंकित, अन्नृू  और अक्कू ने बलवा मचाया और पथराव कर गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरी ओर से बंटी सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाबा सोनकर, मंटू सोनकर, राजा, शेखू सोनकर एवं आकाश आदि ने गालियाँ दीं और फिर पथराव किया तथा बम भी चलाये। दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद  पुलिस ने जाँच प्रारंभ कर दी है।  
 

Created On :   14 March 2020 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story